कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

2020-12-25 4

शामली। कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो जाने पर किशोरी सहित 4 युवक आंशिक रूप से घायल हो गए। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किशोरी को घायल करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना आदर्श मंडी पर धरना देते हुए हंगामा किया। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष के साथ थाना प्रभारी की जमकर कहासुनी भी हुई। वहीं पुलिस का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरूवार को आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार निवासी आशीष देर रात अपने कुत्ते को गली में घुमा रहा था। तभी कुछ दूरी पर रहने वाले युवक वाशु ने कुत्ते द्वारा काट लेने का अंदेशा जताते हुए विरोध किया। जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद वाशु का भाई अजय ड्यूटी से घर लौटा तो उसे अपने भाई के साथ पड़ोसी आशीष की कहासुनी होने की जानकारी मिली तो वह अपने अन्य परिजनों के साथ विरोध जताने के लिए आशीष के घर पहुंच गया। जहां पर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल पड़े।

Videos similaires