लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में गोली मारकर हुई डेढ़ लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के खुलासे में घटना फर्जी पाई गई है। पुलिस ने पीड़ित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। उनके पास से 1.49 लाख रुपए और पिस्टल बरामद हुई है। एएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। खास बात है कि जिला अस्पताल के एक के कंपाउडर ने मैनेजर की पीठ में चीरा लगाकर अंदर गोली रखी। जिससे मेडिकल में गोली निकले। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मितौली थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में रहने वाला गौरव राठौर खीरी टाउन में जिला पंचायत अध्यक्ष की गैस एजेंसी पर काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। उसने अपनी अय्याशी में काफी पैसा खर्च कर दिया था। पैसे की कमी के चलते उसने एजेंसी के पैसों को हड़पने की प्लानिंग की। जिसमें उसने अपने दोस्त सभासद अकील अहमद निवासी अवधीटोला खीरीटाउन, एजाज निवासी जोशीटोला खीरीटाउन और मनोज श्रीवास्तव निवासी बड़खेरवा लखीमपुर को मिला लिया।