सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी का जन्म दिवस

2020-12-25 3

अयोध्या में सुशासन दिवस के रूप में दिवंगत पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी का जन्म दिवस मना। जिले के सभी 11ब्लॉकों में एलईडी टीबी पर किसानों अधिकारियों व आम जनता ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। मवई के रौजागांव शुगर मिल में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी रौजागांव शुगर मिल कार्यक्रम में हुए शामिल। सभी ब्लॉको पर किसान मेला लगा रहा। सांसद लल्लू सिंह ने ब्लॉक बीकापुर में पीएम मोदी का संदेश सुना।एसडीएम तहसीलदार बीडीओ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Videos similaires