असंतुलित होकर पिकअप लोडर खाई में पलटी, लोग गंभीर रूप से हुए घायल

2020-12-25 1

 झांसी-कानपुर हाईवे पर असंतुलित होकर पिकअप लोडर खाई में पलटी, पिकअप में सवार डेढ दर्जन लोग हुए घायल। आनन-फानन में पुलिस ने मोंठ स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती एक की दर्दनाक मौत। तीन की हालत नाजुक झांसी अस्पताल किया गया रेफर।  बड़ागांव से मोठ रेलवे लाइन पर कार्य करने जा रहे थे मजदूर। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया के पास का मामला। 

Videos similaires