जब विधायक की गाड़ी के आगे लेट गया किसान, यह है पूरा मामला

2020-12-25 95

जब विधायक की गाड़ी के आगे लेट गया किसान, यह है पूरा मामला
#jab vidhayak ke gadi ke aage #let gya kishan
प्रधानमंत्री मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम से देश के किसानों को समझाने मैदान पर उतरे थे लेकिन बाराबंकी में हो गया उल्टा । यहाँ धान की तौल कराने के लिए हफ्तों से बैठे किसानों को पहले किसान मेला के नाम पर बुलाया गया और उन्हें सुनाई गई मोदी के मन की बात । यह सब देख कर किसान भड़क गए और उपजिलाधिकारी और स्थानीय विधायक को घेर लिया । बाराबंकी की तहसील फतेहपुर में आज किसानों को किसान मेला के नाम पर बुलाया गया और इकट्ठा करके प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनवाई गयी । यह सब देख कर किसान भड़क गए और उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह सहित स्थानीय भाजपा विधायक साकेन्द्र वर्मा को घेर लिया और उनसे धान तौल की समस्याओं से रूबरू कराने लगे । दरअसल यह वही किसान है जो महीनों से अपनी धान भरी ट्रॉलियां लेकर कड़कड़ाती ठण्ड में रात गुजारने को मजबूर है । हद तो तब हो गयी जब अपनी बात कहने के लिए किसान स्थानीय भाजपा विधायक साकेन्द्र वर्मा की गाड़ी के आगे लेट गए ।

Videos similaires