शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़: पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

2020-12-25 1

फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी मात्रा में अवैध असला की सप्लाई शुरू हो गई है बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र फैक्ट्रिया संचालित हो रही हैं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कंपिल पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस के अनुसार आज शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर थी।तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सिरसा में शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही है ।जिस पर थानाध्यक्ष जेपी यादव व एसओजी प्रभारी ने मय फोर्स के दबिश दी। जिस पर उन्होंने मौके से रामवीर चौहान पुत्र सूरज सिंह व विजय सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगरिया मजरा टिमरूआ सिरोमा थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से 14 अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद तमंचा 12 बोर एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण,एक प्लैटिना मोटरसाइकिल मिली। पुलिस दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेज दिया

Videos similaires