Chhattisgarh: पंडवानी गायिका तीजन बाई पर बनेगी फिल्म, विद्या बालन निभाएंगी किरदार

2020-12-25 3

पंडवानी गायन के जरिए छत्तीसगढ़ को देश दुनिया में पहचान दिलाने वाली तीजन बाई पर बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है. दुर्ग जिले की रहने वाली तीजन बाई का किरदार अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा निभाया जाएगा, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म में उनके नाना का रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च तक शुरू होगी.
#PandwanisingerTeejanBai #VidyaBalan #AmitabhBachchan
 

Videos similaires