गिरिराज मन्दिर में पंडाओ के दो गुटों के बीच मारपीट

2020-12-25 14

गिरिराज मन्दिर में पंडाओ के दो गुटों के बीच मारपीट
#Giriraj mandir me #Do pandao ke grup me #Marpit
मथुरा। गोवर्धन के प्रसिद्ध गिरिराज मुकुट मुखारबिंद मन्दिर में पंडाओ के दो गुट आपस में भिड़ गए। सेवायत पंडा की आंख में चोट लगी है। पुलिस घायल सेवायत पंडा जैकी पुत्र मुरारी लाल को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। चिकित्सको ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुकुट मुखरारबिंद मन्दिर में गिरिराज प्रभु की राजभोग सेवा आदि का ठेका जैकी शर्मा का चल रहा है। गुरुवार को सेवायत पंडा जैकी मुकुट मुखारबिंद मन्दिर में गिरिराज प्रभु की सेवा कर रहा था। मुकेश शर्मा पुत्र वृजेश शर्मा मन्दिर की दूध भोग की दुकान पर बैठे थे। दोपहर करीब 11 बजे कस्वा के ही पंडा समाज के धर्मेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र चन्दाबाबू मन्दिर में दूध भोग की दुकान पर पहुंचे। आरोप है धर्मेंद्र ने मुकेश शर्मा की दुकान के गल्ले से पैसे उठा लिए। मन्दिर सेवायत ठेकेदार जैकी ने उसे पैसे उठाते देख लिया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। मन्दिर में मारपीट को देख दर्शनार्थी श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। कुछ देर बाद धर्मेंद्र के भाई भारत सुनील भी वहां पहुंच गए। मन्दिर में जमकर मारपीट हुई। सेवायत पंडा जैकी के आंख में चोट लगी है। पुलिस ने जैकी को सामुदायक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Videos similaires