भाजपा सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर दिया यह बयान
#bhajpa sansad #kishan andolan #kishan#bayan
आजमगढ़ पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने दिल्ली में कृषि के विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फाइव स्टार वाली सुविधा लेने वालों को किसान मानने से इनकार कर दिया है। साथ ही दावा किया है कि सरकार को पूंजीपतियों का नाम लेकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गयी है। सरकार किसी भी हालत में कानून वापस नहीं लेगी। कारण कि बिल किसानों के हित में है और सरकार न तो मंडी समाप्त कर रही है ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य। भाजपा नेता के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जिले में हारी हुई विधानसभा क्षेत्रों में जीत के लिए भाजपा द्वारा हर विधानसभा के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो विधानसभा में जाकर हार के कारणों को तलाश कर रहा है और वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति भी तैयार कर रहा है। उन्हेे सगड़ी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।