एक गांव ऐसा भी जहां देश आजाद होने के बाद से आज तक नहीं बना रोड

2020-12-25 2

जिला शाजापुर से महज 13 किलोमीटर दूर पिपलिया इंदौर पंचायत की ग्राम नया समाज खेड़ा के ग्रामीण 67 सालों से रोड के लिए तरस रहे। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सन 19-47 मैं देश आजाद होने के बाद हमारे इस गांव को सहकारिता विभाग द्वारा बसाया गया था लेकिन तब से लेकर आज तक हमारा गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव में आने के लिए 3 किलोमीटर का रोड कच्चा होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा रोड की समस्या को लेकर विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार भी किया गया था, लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने नया खेड़ा गांव में पहुंचकर ग्रामीणों आश्वासन दिया था कि आप मतदान करें आपकी रोड की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद आज तक हमारे गांव के कच्चे रोड का निर्माण नहीं हो पाया है और अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को हमारे गांव की बदहाली नजर नहीं आती।

Free Traffic Exchange

Videos similaires