पहले टेस्ट में करारी हार के बाद अब बारी दूसरे टेस्ट की है. 26 दिसम्बर से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया था. मेलबर्न में पिछली बार टीम इंडिया ने 137 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन अब पिक्चर कुछ और दिख रही है. टीम इंडिया इस मैच में काफी सारे बदलाव कर सकती है और ये टेस्ट पिंक से नहीं लाल गेंद से खेला जाना है. इसलिए इस मैच का वक्त भी बदल गया है.