शाहजहांपुर जिले के विकासखंड जलालाबाद के गांव नगरिया नूरपुर में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय कृषको ने भाग लिया। इस अवसर पर गन्ना शोध परिषद के पूर्व वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने कृषको भूमि की उर्वरा को बरकरार रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने जीवामृत बनाकर खेत में प्रयोग करने की सलाह दी। वही यह कार्यक्रम भावना सेवा संस्थान के सौजन्य से कृषि विभाग द्वारा मिलकर आयोजित किया गया।