दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस ने वकील महमूद प्राचा (lawyer Mehmood Pracha) के दफ्तर पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस का कहना है कि कोर्ट की ओर से जारी सर्च वारंट के बाद ही छापेमारी की कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि दिल्ली दंगों के मामले में प्राचा ने फर्जी शपथ पत्र लगाया और दंगे के आरोपी को गलत बयान देने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया.#MehmoodPracha #Delhiriots #Delhipolice