लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के छोटा सेमरावां गांव के करीब दो दर्जन ग्रामीणों से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर 5-5 हज़ार की ठगी की गई है। सभी ग्रामीण आज मितौली थाने पहुंचे थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सीतापुर जिला के मिश्रिख थाना क्षेत्र के रहने वाले पवन व उनके साथ में दो अन्य लोग गांव आए और प्रधानमंत्री खादी ग्रामोद्योग से लोन दिलाने के लिए फार्म भरवाया और सभी से 5-5 हज़ार ₹ वसूल ले गए। कई हफ्ते बीत जाने के बाद वह ना तो फोन उठा रहे हैं ना ही पैसा वापस करने की बात कह रहे हैं जिसका शिकायतें पत्र थाना मितौली को सौंपा गया और कार्यवाही करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है।