सीतापुर। नेशनल हाईवे एनएच 24 पर लखनऊ की तरफ 13 वर्षीय बालिका रोते हुए पैदल जा रही थी। तभी वहां पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना यातायात निरीक्षक सत्येंद्र राय को दी। तभी मौके पर पहुंचे यातायात निरीक्षक ने बच्ची को रोककर उसका नाम पता पूछा बच्ची इतना डरी हुई थी कि वह नाम पता नहीं बता सकी इस पर यातायात निरीक्षक ने तत्काल महिला थाना से संपर्क करते हुए महिला टीम बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया।प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध सभी स्रोतों व अन्य माध्यमों की सहायता लेते हुए उसका प्रचार प्रसार किया वह फोटो को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेरित किया। बालिका अवसाद में होने के कारण कुछ भी बोल नहीं रही थी जिससे नाम पता ज्ञात करने में कठिनाई हो रही थी। काफी देर के बाद महिला थाना प्रभारी पूनम रानी के निरंतर वार्ता एवं विश्वास अर्जित करने के बाद उनसे अपनी समस्या बताइए मेरा नाम रिया तिवारी तथा में अपने परिजनों से नाराज हूँ, जिससे दुखी होकर मैं घर से निकल गई थी।