नीमच। शहर में कुछ दिनों पूर्व हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर कैंट पुलिस ने अंकुश लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भरभढ़िया व कनावटी में हुई दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एक बाल अपचारी सहित दो चैन स्नैचरो को गिरफ्तार कर वारदात के दौरान लूटे गए लगभग 1 लाख के सोने के मंगलसूत्र एवं चैन तथा वारदात मैं प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका खुलासा आज नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने किया वही श्री शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू उर्फ राजवीर पिता सुरेश बांछड़ा निवासी हाड़ी पिपलिया थाना मनासा तथा अन्य बाल अपचारी को जेतपुरा से पकड़ा जाकर पुलिस थाने पर पूछताछ करते दोनों आरोपी द्वारा ग्राम भरभड़िया रोड व कनावटी में हुई चेन स्नैचिंग वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था दोनों आरोपियों की निशानदेही पर वारदातों में लूटा गया माल बरामद किया गया।