सीनियर इंजीनियर पर एससी एसटी का मामला दर्ज

2020-12-24 0

उज्जैन। विद्युत विभाग में पदस्थ सीनियर इंजीनियर शरद श्रीवास्तव पर विभाग की ही जूनियर इंजीनियर ने शरद श्रीवास्तव के सीधी में पदस्थगी के दौरान हुए अपने साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है हालांकि इस मामले की शिकायत पहले पीड़ित महिला कर्मचारी ने अपने एमपीईबी विभाग में की थी लेकिन एमपीवी विभाग के लोगों ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तब परेशान होकर जूनियर इंजीनियर जो इस समय सिंगरौली में पदस्थ उसने इसकी शिकायत अजाक थाने सिंगरौली में कर दी जिसके बाद अब मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और इसकी जांच सिंगरौली नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के पास पहुंची है मामला एससी एसटी मामला दर्ज होने की भनक लगते ही बिजली विभाग रीवा में पदस्थ कर्मचारी शरद श्रीवास्तव फरार बताए जा रहे हैं हालांकि मामले में अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है क्योंकि अजाक थाने में शिकायत होने के बाद भी मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया था इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने बताया की जांच उनके पास पहुंची है।

Videos similaires