घर में लगाई सेंध, लाखों की नकदी के साथ 19 तोला सोना पार
2020-12-24
96
बाड़मेर. सिणधरी उपखंड के नेहरों की ढाणी स्थित एक घर में बुधवार देर रात चोरों ने नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वारदात में लाखों की नकदी, 19 तोला सोना व 205 तोला चांदी चोरी होने की जानकारी सामने आई है।