दूध में दिख रहा है मिलावट तो ऐसे कर जांच । मिलावटी दूध की घर पर ऐसे करे पहचान । Boldsky

2020-12-24 13

We drink milk to make our body bones strong. It replenishes calcium in our body and at the same time there is a treasure of protein in milk. Therefore, drinking milk is considered very beneficial for our body. In such a situation, people always try to get condensed milk. But does the milk you drink completely meet the test of purity? Yes, milk is said to be very beneficial for our body, but if there is any kind of adulteration in this milk then it can be very harmful for your body.

हम अपने शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध पीते हैं। ये हमारे शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करता है और साथ ही दूध में प्रोटीन का खजाना भी होता है। इसलिए दूध पीना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में लोग हमेशा गाढ़ा दूध लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या जो दूध आप पीते हैं, वो शुद्धता की कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरता है? जी हां, दूध को वैसे तो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है, लेकिन अगर इस दूध में किसी भी तरह की मिलावट होती है तो फिर ये आपके शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है।

#Milk #MilkPurity

Videos similaires