नदियों पर बना देश का पहला मल्टी-मॉडल टर्मिनल

2020-12-24 20

नदियों पर बना देश का पहला मल्टी-मॉडल टर्मिनल
#VaranasiMultimodalTerminal #IndiasFirstMMT #FirstMultimodelTerminalonInlandwaterways #Inlandwaterways #Cargo Handling,
वाराणसी. वाराणसी से हल्दिया तक बना देश के पहला जलमार्ग आर्थिक प्रगति की नई कहानी लिख रहा है। नदियों पर बना यह पहला ऐसा टर्मिनल है, जो कंटेनर कार्गो हैंडलिंग में सक्षम है। इस जलमार्ग से वाराणसी परिक्षेत्र का आर्थिक परिदृष्य तेजी से बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में वाराणसी में देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) का उद्घाटन किया था। तब इसे न्यू इंडिया के न्यू विजन का सुबूत बताया था। 2018 में पेप्सिको के कंटेनर शिप को यहां से रवाना किया गया था। तब से लेकर अब तक डेढ़ दर्जन बार कार्गो शिप की आवाजाही हो चुकी है। यूपी से कोलकाता के रास्ते चीजें विदेश भेजी जा रही हैं।