एक शातिर युवती ने फ़र्ज़ी ऐप से पैसे ट्रांसफर कर की ठगी, पुलिस तलाश में जुटी

2020-12-24 40

इंदौर: शहर में एक ठगौरी युवती का शातिरा अंदाज में फर्जी ऐप बनाकर घटना को अंजाम देना, अब दुकानदारों के बीच एक चर्चा और दहशत का विषय बना हुआ है।  यह आरोपी युवती ने पहली घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित एक जूते की दुकान पर पहुंचकर 3 हजार की जूतों की खरीदारी कर फर्जी ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर होने की बात कर, वहां से रफूचक्कर हो गई। फिर पलासिया थाना क्षेत्र स्थित कपड़े की दुकान पर पहुंचकर 17 हजार के कपड़े खरीद कर, वहा से भी फर्जी एप से पैसे ट्रांसफर होने का फर्जी मेसेज दिखाकर, भाग निकली। फिलहाल में दोनों ही घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिस आधार पर एमजी रोड पुलिस और पलासिया थाना पुलिस ठगौरी युवती की तलाश में जुट गई है। 

Videos similaires