एनसीआर से चोरी कर मेरठ में छिपाते थे ये शातिर चोर

2020-12-24 21

एनसीआर से चोरी कर मेरठ में छिपाते थे ये शातिर चोर
#Ncr se chori kar #meerut me chipate the #Chor
मेरठ। गाजियाबाद के शातिर वाहन चोर नोएडा और गाजियाबाद से वाहन चोरी करके मेरठ में लाकर छिपा देते थे और मौका मिलते ही उनको यहां पर सोती गंज कबाड़ी बाजार में बेंच देते थे। एएसपी कैंट सूरज राय की सक्रियता से पुलिस ने इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों वाहन चोरी की निशानदेही पर पुलिस ने एक बाग से पांच चोरी के वाहन बरामद किए हैं। गाजियाबाद और नोएडा से शातिर वाहन चोरी कर इस बाग में लाकर छिपा दिया करते थे। उसके बाद बेंच देते थे। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे वाहन चोरी करने के लिए मास्टर की का इस्तेमाल करते थे। मास्टर की बदौलत वे वाहन का लॉक पलक झपकते ही खोल लेते थे। इसके बाद वाहन को चुरा लिया करते थे।

Videos similaires