सीतापुर- जिले के हुक्मरान फरमान से बेअसर है जिस कारण असहाय और बेसहारा लोग इस कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे सड़कों पर अपना आशियाना बनाकर गुजर बसर करने को मजबूर है! यह वह लोग हैं जिन्हें अपनों ने ठुकरा दिया है! वहीं दूसरी तरफ जिले के हुक्मरान घरों में रहकर हीटर और ब्लोवर के माध्यम से सर्दी से बचने का सहारा ढूंढ रहे हैं !मुख्यमंत्री के फरमान को लेकर कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए इसे लेकर शहर का जायजा लिया तो जिले के हुक्मरानों की संवेदनहीनता देखने को मिली जो दृश्य दिखाई दिए वह मात्र एक बानगी भर के हैं! जिले में ऐसे न जाने कितने बेसहारा लोग हैं! जिन्हें इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अपना आशियाना बनाए हुए हैं!