यूपी के हाथरस जिले के कछपुरा से लेकर शहर की गलियों में सुबह से ही बथुआ और अन्य मौसम में सब्जियां बेचने वाली अम्मा को घर मिलने के बाद अब उनका अपना छोटा सा रेस्टोरेंट भी हो गया है. अम्मा के हाथ के परांठे की बिक्री के लिए ओढ़पुरा पर दुकान का उद्घाटन खुद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया. इसके बाद उनका परांठा खाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. बता दें ट्विटर पर पिछले दिनों अम्मा की स्थिति को बयां किया था. जानकारी मिलने पर डीएम ने अम्मा को जलेसर रोड पर कांशीराम टाउनशिप में आवास का आवंटन किया. उसके बाद ट्विटर पर ही युवा दीपक शर्मा ने अम्मा के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया और ओढ़पुरा पर बिजली दफ्तर के सामने अम्मा के परांठे की दुकान खुल गई. सुबह एडीएम जेपी सिंह के साथ डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
#Hathras #Paratheywaliamma #Bathuawaliamma