दोहरा हत्याकांड के आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

2020-12-23 9

शामली। पांच दिन पूर्व क्षेत्र के गांव खंद्रावली में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस ने क्षेत्र के दिल्ली रोड से आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बीते शनिवार को क्षेत्र के गांव खंद्रावली में गन्ना समिति की बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई थी। जिस में गोली लगने से कर्मवीर व राहुल नाम के दो युवक घायल हो गए थे उपचार के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्वर आकर जाम लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मृतक कर्मवीर के भाई प्रदीप ने ग्राम प्रधान सोमपाल रस के 2 पुत्र सुधांशु है विक्की पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड में नामजद ग्राम प्रधान सोमपाल को क्षेत्र के दिल्ली रोड से हत्या में प्रयुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Videos similaires