शामली के कांधला कस्बे में जिला अधिकारी के द्वारा सप्ताहिक बंदी में परिवर्तन के बाद भी बुधवार को व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे इस दौरान सप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बीते 16 दिसंबर को जिलाधिकारी शामली तहसील कौर ने जिले में सप्ताहिक बंदी में परिवर्तन करते हुए कस्बे में बुधवार की जगह गुरुवार को साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया था जिसके चलते व्यापारियों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी शामली से पूर्व की भांति ही कस्बे में सप्ताहिक बंदी रहने की अपील की थी। बुधवार को कस्बे में व्यापारियों ने सप्ताह के बंदी में परिवर्तन होने के बावजूद भी साप्ताहिक बंदी का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। एवं सप्ताहिक बंदी के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा व्यापारी अपने अपने कामकाज निपटा ते नजर आए।