अज्ञात कारणों से लगी आग, नकदी सहित काफी सामान हुआ राख
2020-12-23
6
लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र निघासन के मोहन पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। आग लगने से गांव में अफरा तफरी मची। आग से चार छप्पर जले, हजारो की नकदी भी आग में जली। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।