उत्तरप्रदेश का सुल्तानपुर जिला पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का संसदीय क्षेत्र है। बुधवार को किसान बिल के विरोध और किसानो के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व नियोजित तरीके से सांसद के दफ्तर को घेरा। कांग्रेसियों ने सांसद के दफ्तर पर थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता सड़को पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मेनका गांधी के कार्यालय के बहार जमीन पर बैठ कर अपने गुस्से का इज़हार करते हुए किसान बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों को लेकर प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया था। प्रशासन के मना करने के बाद भी कांग्रेसी जिला पंचायत गेट पर जमीन पर बैठे और घंटो थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।