अलविदा 2020, मास्क न लगाने वाले पर चला डंडा, सोशल मीडिया पर छाए सूबेदार 'चुलबुल पांडे'
2020-12-23 167
भोपाल. देश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की कई तस्वीरें दिखाई दीं, चौक चौराहों पर बेवजह घूमने वालों से उठक बैठक भी लगवाई। सीधी पुलिस के सूबेदार पांडे अपने अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चुलबुल पांडे के नाम से मशहूर हुए।