मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
#muktar ansari #dono beto ki #jamanat arji khariz
गाज़ीपुर में ग़ज़ल होटल जमीन अवैध रूप से लिखवाए जाने के मामले में कोतवाली गाज़ीपुर में दर्ज है मुकदमा। कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या- 689/20 में धारा 420, 423, 465, 467, 468, 471, 474, 477A एवम 120B IPC के तहत विधायक मोख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी फरार है।