कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

2020-12-23 6

अयोध्या: जिले में बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बीकापुर में कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान एवं उनके पुत्र डॉ अमित सिंह चौहान ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय बीकापुर में विद्यालय के बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुवात बीकापुर भाजपा विधायक शोभा सिंह ने ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र पर धूप,दीप व पुष्प अर्पित कर किया,विद्यालय परिवार ने माला पहनाकर,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा, भाजपा विधायक शोभा सिंह ने बच्चों के बैठने की व्यवस्था हेतु विधायक निधि से 40 डेस्क बेंच देने की व्यवस्था का लोकार्पण किया डा0अमित सिंह ने काया कल्प मिशन योजना के तहतविद्यालयों की दशा सुधारने तथा शिक्षा के सुधार हेतु यूपी सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्या यादव ने बताया कि प्राथमिक मॉडल विद्यालय में कुल 176 बालक एवं 155 बालिकाएं पंजीकृत हैं।

Videos similaires