ग्वालियर में गोला मंदिर इलाके में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल 2 दिन पहले तेज रफ्तार कार ने लालसिंह जाटव और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। सुबह लालसिंह की मौत हो गई। पत्नी की हालत नाजुक है। जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। और मृतक के चार बच्चों के लिए आर्थिक सहायता और वाहन चालक पर केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान भारी पुलिस बल बी मौजूद रहा जिसने हालातों को संभालने की कोशिश की।