पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1,25,997 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे कंपनी की वेबसाइट से 5,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी लॉन्च से पहले ही इसे डीलरशिप तक पहुंचाना शूरू कर दिया है।