Anil Kapoor Birthday: अनिल कपूर 64 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी अनिल 35 के लगते हैं, चार दशक के फिल्मी सफर के बाद भी अनिल आज के जमाने के यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं-फिर चाहे वो लुक में हो या एक्टिंग में, अनिल कपूर की फिटनेस का राज हर कोई जानना चाहता है, तो चलिए आज हम आपको बतातें है 64 की उम्र में 35 के दिखने वाले अनिल की फिटनेस का क्या राज है ?
#AnilKapoor #AnilKapoorBirthday #BollywoodNews