वेस्ट के शहरों में पारा 4 डिग्री गिरने की संभावना जताई जा रही है। वेस्ट के जिलों मेरठ,हापुड, बागपत, गाजियाबाद,मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी है कि वे आने वाले दिनों में तेज शीत लहर के लिए तैयार रहे। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ और आसपास के जिलों में आर्दता भरी हवा का दबाव बन रहा है। जिसके चलते कोहरा और दिन में तेज शीत लहर की आशंका जताई है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
वैसे तो उत्तरी भारत से आ रही शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई जिले हैं। उत्तराचंल में तेज बर्फबारी के कारण वेस्ट के जिलों में इसका असर पड़ेगा। जिससे एक बार फिर मौसम तेजी से ठंडा होगा और तापमान नीचे आएगा। मेरठ सहित पश्चिम के कई जिलों का रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रहा। मेरठ में एक बार फिर तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां गत शुक्रवा र को तापमान 3:5 डिग्री दर्ज किया गया था। जिससे एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया था। लेकिन अब न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast
ऐसा ही हाल अन्य जिलों का भी है। हलांकि बिजनौर और मुरादाबाद के क्षेत्रों में हल्की शीतलहर चल रही है। जिससे इन जिलों का पारा नीचे आ गया है। सुबह-शाम ठिठुरन तेजी से बढ़ रही है और लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि आज बुधवार को सुबह मौसम पूरी तरह साफ रहा और हल्की गति में ठंडी हवा चली। मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक मेरठ और अन्य शहर में मौसम पूरी तरह साफ रहने और ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी की है।
#Cold #Temprature #Meerut