बलूच पीपुल्स कांग्रेस की अध्यक्ष, नायला कादरी बलूच ने कथित तौर पर एक युवा बलूच कार्यकर्ता करिमा बलूच की कनाडा में हुई रहस्यमय मौत के पीछे आरोप लगाते हुए कहा कि बलूच नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा की जरूरत है क्योंकि वे पाकिस्तान की गुप्त एजेंसियों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता करीमा बलोच कनाडा में मृत पाई गई। बता दें कि करीमा बलोच रविवार से लापता थीं फिर अचानक कनाडा में उनका मृत शरीर पाया गया। करीमा बलोच ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी सरकार और सेना द्वारा बलूचिस्तान में किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। ऐसे में बलोच की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पाकिस्तानी सरकार, सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर संदेश जताया जा रहा है। हालांकि, अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है।