कबाड़ी की दुकान में सुबह 4 बजे चोरी करने पहुंचा बदमाश लोहे के चद्दर में फंसा

2020-12-23 1,271

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के बीमा अस्पताल के समीप गाड़ी अड्डा चौराहा स्थित कबाड़ी की दुकान की लोहे की चद्दर हटाकर बदमाश चोरी करने घुसा था। सामान चुराने के बाद वह बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, मगर इस दौरान वह चद्दर में फंस गया था। फिर शोर मचाकर खुद उसने मदद मांगी। पुलिस उसे बचाने पहुंची और गिरफ्तार कर थाने ले गई।