टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज का अगला मैच 26 दिसंबर से खेलना है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है. इस मैच में कप्तान कोहली नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने पैटरनिटी लीव ली है और वो भारत लौट गए हैं. टीम इंडिया का पहले टेस्ट मे प्रदर्शन काफी खराब था जिसके बाद से कई साले सवाल प्रदर्शन पर खड़े हुए. इतना ही नहीं टीम इंडिया के अंतिम ग्याराह को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. टीम इंडिया इस वक्त 0-1 से पीछे हैं. अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है तो इसके लिए मेलबर्न टेस्ट जीतना जरुरी होगा. हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसपर टेंशन बनी हुई है.