सीतापुर: सपा सांसद आजम खान पेशी से लौटे सीतापुर जिला कारागार। मंगलवार सुबह सपा सांसद आजम खान को MP MLA कोर्ट ले जाया गया था पेशी पर। भाजपा नेत्री व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी के मामले में थी पेशी। सपा सांसद आजम खान पर छजलैट थाने पर दर्ज है मुकदमा।