Uttar Pradesh: मुरादाबाद टोल प्लाजा से 8 घंटे बाद उठे किसान, देखें रिपोर्ट

2020-12-23 23

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली बार्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसानों के समर्थन में पीलीभीत, शाहजहांपुर के साथ ही आसपास के जनपदों के किसान मंगलवार को ट्रालियों से दिल्ली की ओर जा रहे थे. इन किसानों को पहले रामपुर बार्डर पर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन, किसान बैरीकेडिग को तोड़ते हुए मूंढापांडे टोल प्लाजा में पहुंच गए थे. यहां पर मुरादाबाद की पुलिस और प्रशासन ने किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक लिया था. ट्रैक्टर रोके जाने से दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर जाम लग गया था. इस दौरान करीब सात घंटे तक टोल प्लाजा के दोनों ओर भारी संख्या में वाहन जमा हो गए। किसान बार-बार टोल प्लाजा में आंदोलित हो रहे थे। पुलिस और किसानों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई.
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisandiwas #BJP #Narendrasinghtomar

Videos similaires