झांसी की बेटी ने किया नाम रोशन, फिल्म स्टार अमीषा पटेल ने सम्मानित किया

2020-12-22 1

झांसी की बेटी ने झांसी का नाम रोशन किया, बेस्ट ब्राइडल मेकअप अवार्ड से शिवानी आब्दी को फिल्म स्टार अमीषा पटेल ने सम्मानित किया। मध्यप्रदेश के ओरछा में एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड शिवानी आब्दी को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के राम राजा की नगरी ओरछा में एक स्थानीय होटल में मेकओवर द्वारा प्राईड ऑफ 2020 प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसके ऑर्गेनाइजर चंद्रेश मुस्कान रहे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में लोगों को उनके लिए सम्मानित किया गया जिसमें शिवानी आब्दी को प्राईड आफ इंडिया अवार्ड 2020 फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा बेस्ट बराईडल मेकअप के लिए दिया गया।

Videos similaires