अपनी मांगो को लेकर नोएडा-दिल्ली बार्डर पर किसानों का भूख हड़ताल
#is mang ko lekar #Noida -delhi borderpar #Kishano ka bhookh hadtal
नोएडा दिल्ली के बार्डर किसानों के धरना प्रदर्शन का आज 22वाँ दिन है । धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के 11 किसान सोमवार को भूख हड़ताल पर रहे, मंगलवार से उनकी जगह दूसरे 11 किसानो ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। किसानो का कहना है ये सिलसिला तब तक चलेगा जब तक सरकार उनकी मांग मान नहीं लेती है। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की नीयत सही नहीं है। इसलिए पिछले तीन सप्ताह से सड़कों पर डटे किसानों की बात नहीं सुन रही है। यदि सरकार की नीयत सही होती तो वह कृषि कानूनों को खत्म कर देती।