ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर हिरण को बचाया
#Gramino ne #Resque opration kar #Hiran ko bachaya
ललितपुर । जंगल से भटक कर अचानक गांव में पहुंचा हिरण इधर उधर दौड़ रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। हिरण को कुएं में गिरता देख ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और स्वयं ही ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और हिरण को कैसे जीवित बाहर निकालकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। हाल ही में रेस्क्यू ऑपरेशन कर हिरन को बचाने का ताजा मामला ब्लॉक महरौनी के धवारी गांव का है। जहां मंगलवार को वन्यजीव प्रेमियों ने कुएं में गिरे एक हिरण की जान बचा ली। जानकारी के मुताविक यहां सोमवार रात एक हिरण जंगल से भटककर गांव की आबादी में आ गया। वह एक कुएं में गिर गया। सुबह लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो बचाने के लिए कुएं में उतर गए। हिरण को रस्सी से बांधकर ऊपर खींच लिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने वन विभाग को सूचना दी है। कुएं के पानी में तैरता दिखा हिरण।