किसान आंदोलन पर पंचायत राज मंत्री ने दिया बड़ा बयान

2020-12-22 20

किसान आंदोलन पर पंचायत राज मंत्री ने दिया बड़ा बयान
#Kishan #Kishan andolan #Bole #panchayat raj manri
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक लोग हैं । अराजकता करके किसानों को गुमराह करके इस प्रकार के आंदोलन करा रहे हैं । पंचायती राज मंत्री जिले में दिव्यांगों के लिए हो रहे एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे तभी उन्होंने यह बयान दिया । बताते चले कि कन्नौज में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल वितरण और अन्य सामान वितरण के अंतर्गत एक कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें सम्मिलित होने आए जिले के प्रभारी मंत्री और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी बात कही । उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो किसान धरने पर बैठे हैं वह विपक्षियों की साजिश है और आगे उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा और अलग मीडिया चैनल की तरफ से भी जो सर्वे आए हैं । यह राजनीतिक लोग हैं । राजनीतिक व्यवस्था में जिस प्रकार से लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को चुना है यह चुनी हुई सरकार को कहीं ना कहीं काम करने से रोका जा रहा है ।

Videos similaires