युवक ने किया अधिवक्ता से मारपीट, वकील हुए आक्रोशित

2020-12-22 27

युवक ने किया अधिवक्ता से मारपीट, वकील हुए आक्रोशित
#Yuvak ne #Advocate se ki #Marpit
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर में वादिकारी ने पैसों के लेनदेन को लेकर अधिवक्ता से मारपीट कर दी । अधिवक्ता के साथ मारपीट से आक्रोशित साथी अधिवक्ताओं ने आरोपी वादिकारी ओर उसके साथी की पिटाई कर दी । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है । महोबा जनपद न्यायालय परिसर में कुछ दिनों पहले एक वादिकारी मुकदमे के सिलसिले में अधिवक्ता महेश प्रजापति के पास कोर्ट में दायरा करने आया था । मगर काफी दिन बीत जाने के बाद वादिकारी द्वारा पैसे देने के बाद भी न्यायालय में मुकदमे का दायरा नही होने के चलते वादिकारी ने आक्रोशित होकर वकील से मारपीट कर दी । घटना से आक्रोशित वकीलों ने इकट्ठा होकर आरोपी वादिकारी ओर उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी । तो वही न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा देर से पहुँचने पर मामले को शांत कराया गया।

Videos similaires