महिला को मारने के घंटो बाद पास बैठा हुआ था भालू, वन विभाग ने ट्रैंक्यूलाइज से बेहोश कर जंगल में छोड़ा

2020-12-22 2

रविवार को कटघोरा वनमंडल के नवागांव के झाबू जंगल में लकड़ी बिनने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया था। एक महिला किसी तरह बचकर बाहर आई। जिसके बताने पर ग्रामीण दूसरी महिला को बचाने गए थे, जहां भालू ने फिर से दो युवकों पर हमला कर दिया था।

Videos similaires