जंगली सूअर ने किया किसान पर हमला, जख्मी किसान का इलाज जारी

2020-12-21 18

लखीमपुर खीरी:-नीमगांव थाना क्षेत्र में इस समय जंगली जानवरों के आतंक का भय बना हुआ है। गरगटिया गांव की तरफ बाघ की दहशत है। तो वहीं गुलौला गांव में जंगली सुअर की। इससे लोग खेतों की ओर जाने से कतराने लगे है। देर शाम खेत से घर वापस आ रहे किसान वेद प्रकाश पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचते ही सुअर भाग गया। हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है।

Videos similaires