बार एसोसिएशन की नामांकन प्रकिया आज संपन्न हुई

2020-12-21 5

सण्डीला: बार एसोसिएशन में आज सयुक्त पद को छोड़कर सभी पदों पर नामांकन फार्म भरे गए। जिसमे निर्वाचन अधिकारी मो नसीम खा एड ने सभी प्रकिया पूरी की सहायक निर्वाचन। अधिकारी पवन कुमार तिवारी ने बताया कि 23 तारीख को नामांकन फार्म वापस लेने को और 30 तारीख को चुनाव मतदान व सायंकाल को मतगणना होगी औऱ 31 दिसम्बर को घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। 

Videos similaires