साइबर पुलिस ने की छापा-मार कार्यवाई, 19 लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा

2020-12-21 4

तराना (उज्जैन): तराना में सायबर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की, जिसमें 19 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। तराना थाना अंतर्गत सायबर पुलिस ने बताया कि सूत्रों के दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सद्दाम सहित 19 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। लेकिन सायबर पुलिस का पकड़ना तराना पुलिस पर सवालिया निशान पैदा करता हैं। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से 79 हजार 33 रुपए नगदी, 2 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल तथा ताश के पत्ते जप्त किए। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुवा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बाईट-थानां प्रभारी संजय मंडलोई

Videos similaires