कृषि कानून के विरोध में संघर्ष करते शहीद हुऐ किसानों के लिए केंडल मार्च निकाला गया

2020-12-21 4

पारीछा, झाँसी: बुंदेलखंड विकास दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री बी के खरे बुन्देलखण्ड एवं किसान रक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामजी सिंह जादौन के नेतृत्व में दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में संघर्ष करते हुऐ शहीद हुऐ। किसानो की आत्मा की शांति की कामना करते हुऐ, उनकी याद में कैंडल मार्च निकला एवं केंद्र सरकार से उन्हें शहीद का दर्जा देने की माँग की। 

Videos similaires